महाराष्ट्र में 15 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले एनसीपी और कांग्रेस ने भले ही गठबंधन तोड़ लिया है, लेकिन एनसीपी की सांसद सुप्रिया सुले ने आज कहा कि उनकी पार्टी चुनाव प्रचार के दौरान अपने पूर्व प्रमुख सहयोगी को निशाना नहीं बनाएगी।
सुले ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'भले ही कांग्रेस और एनसीपी ने महाराष्ट्र में 15 वषरें के गठबंधन के बाद नाता तोड़ लिया लेकिन एनसीपी कांग्रेस को दुश्मन नंबर एक नहीं मानेगी।' उन्होंने कहा, 'चारों बड़ी राजनीतिक पार्टियां चाहे कांग्रेस, भाजपा या शिवसेना हो वे महज राजनीतिक विरोधी हैं और चुनाव सब एकसमान उत्साह से लड़ते हैं।'
सुप्रिया ने इन आरोपों से इनकार किया कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार कांग्रेस-एनसीपी के साथ ही शिवसेना-भाजपा के बीच बिखराव के लिए जिम्मेदार हैं।
अलग विदर्भ की मांग का विरोध करते हुए उन्होंने कहा, 'हमें महाराष्ट्र के गठन के समय की स्थितियों पर विचार करना चाहिए और इसके लिए लोगों के बलिदान को याद करना चाहिए।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं