विज्ञापन
This Article is From May 14, 2014

नवीन पटनायक की पार्टी ने दिया एनडीए को सशर्त समर्थन का संकेत

नवीन पटनायक की पार्टी ने दिया एनडीए को सशर्त समर्थन का संकेत
भुवनेश्वर / नई दिल्ली:

चुनाव नतीजों से पहले ही अगली सरकार के गठन को लेकर राजनीतिक गहमागहमी तेज हो गई है। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल (बीजेडी) ने संकेत दिए हैं कि किसी भी गठबंधन को बहुमत न मिलने की सूरत में वह एनडीए सरकार को सशर्त समर्थन दे सकती है।

बीजेडी के नेता जय पांडा ने कहा है कि पार्टी के भीतर इस तरह के सुझाव आ रहे हैं, लेकिन आखिरी फैसला नवीन पटनायक को लेना है।

नवीन पटनायक ने भी एनडीए को समर्थन की बात से पूरी तरह इनकार नहीं किया है। पटनायक ने सिर्फ इतना कहा कि एनडीए से अभी कोई बातचीत नहीं हुई है। बीजेडी के एक और नेता पिनाकी मिश्रा ने भी कहा है कि संघीय ढांचे में मिल-जुलकर ही काम हो सकता है।

इससे पूर्व, बीजेडी के मुख्य सचेतक प्रभात त्रिपाठी ने भी एक टीवी चैनल से कहा, समूचे देश की राय को ध्यान में रखते हुए केंद्र में एनडीए को सशर्त समर्थन प्रदान करने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी एनडीए को समर्थन देगी, अगर बीजेपी के नेता ओडिशा को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा करें। उन्होंने कहा कि एक क्षेत्रीय पार्टी होने के नाते बीजेडी को राज्य के हित को ध्यान में रखना चाहिए।

गौरतलब है कि ओडिशा की लंबे समय से विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग रही है। बीजेडी के एक अन्य नेता ने कहा कि इसके अलावा पार्टी यह भी चाहेगी कि केंद्र से स्पष्ट आश्वासन मिले कि ओडिशा का कोई भी हिस्सा आंध्र प्रदेश में बहुद्देशीय पोलावरम परियोजना के कार्यान्वयन से प्रभावित नहीं होगा।

(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com