विज्ञापन
This Article is From May 06, 2014

प्रियंका वाड्रा के 'नीच राजनीति' वाले बयान पर नरेंद्र मोदी ने पूछा, सच बयान करना गुनाह है क्या?

डुमारियागंज में नरेंद्र मोदी

सिद्धार्थनगर (डुमरियागंज):

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेठी में दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर अपनी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा के बयान पर पलटवार करते हुए मंगलवार को कहा कि सच पचा नहीं पाने की तिलमिलाहट में उन पर बहुत 'गंदा' आरोप लगाया गया है और परमात्मा ऐसे लोगों को सद्बुद्धि दे।

मोदी ने डुमरियागंज सीट से भाजपा प्रत्याशी जगदम्बिका पाल के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा में कहा 'कल मैंने कांग्रेस परिवार का ब्यौरा दिया था, लेकिन कांग्रेस के एक नेता ने बहुत हल्का शब्द प्रयोग किया है कि ना मेरा संस्कार है और ना ही चरित्र है। अगर हकीकत को बयान करना गुनाह है तो उसकी सजा भी मुझे मंजूर है।'

उन्होंने कहा, मैंने कहा था कि हैदराबाद के एयरपोर्ट पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री टी अंजैया का अपमान किया गया था। अगर यह गलत है तो मोदी का अपमान ठीक है, लेकिन सच पचा नहीं पाने के कारण आपने कह दिया कि हम 'नीचता' की राजनीति कर रहे हैं। क्या नीची जाति में पैदा होना गुनाह है। मैंने क्या नीची जाति में पैदा होकर कभी किसी का अपमान किया है। मुझ पर इतना गंदा आरोप लगा दिया गया है।'

मोदी ने करारा प्रहार करते हुए कहा, साठ साल की आजादी के बाद भी ये लोग कैसी मन:स्थिति में जी रहे हैं। ऐसे लोगों को परमात्मा सद्बुद्धि दे। मैं तो और कुछ कह भी क्या सकता हूं। चुनाव के बाद इस परिवार की राजनीति के इतिहास बनने की शुरुआत हो जाएगी।

गौरतलब है कि प्रियंका ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर 'निचले स्तर की राजनीति' करने का आरोप लगाया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
अफजल गुरु, सर्जन बरकती और इंजीनियर रशीद...कश्मीर के वोटरों के मन में क्या?
प्रियंका वाड्रा के 'नीच राजनीति' वाले बयान पर नरेंद्र मोदी ने पूछा, सच बयान करना गुनाह है क्या?
4 बार CM, 13 साल की उम्र से जुड़े हैं RSS से, विदिशा से 6 बार के सांसद शिवराज बने मोदी सरकार में मंत्री
Next Article
4 बार CM, 13 साल की उम्र से जुड़े हैं RSS से, विदिशा से 6 बार के सांसद शिवराज बने मोदी सरकार में मंत्री
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com