विज्ञापन
This Article is From May 21, 2014

13 साल तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे नरेंद्र मोदी ने इस्तीफा दिया, आनंदी बेन होंगी नई सीएम

13 साल तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे नरेंद्र मोदी ने इस्तीफा दिया, आनंदी बेन होंगी नई सीएम
गुजरात की राज्यपाल कमला बेनीवाल को इस्तीफा सौंपते नरेंद्र मोदी
गांधीनगर:

नरेंद्र मोदी ने 13 साल तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के बाद आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने राजभवन जाकर राज्यपाल कमला बेनीवाल को अपना इस्तीफा सौंपा। मोदी 26 मई को शाम छह बजे देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथग्रहण करने जा रहे हैं। आनंदी बेन पटेल राज्य की नई मुख्यमंत्री होंगी।

गुजरात की अगली मुख्यमंत्री बनने जा रहीं आनंदीबेन पटेल बिल्कुल अनुशासनप्रिय एवं कठोर प्रशासक के रूप में समझी जाती हैं, जो सार्वजनिक जीवन में शुचिता को अहम मानती हैं और यह उनके राजनीतिक संरक्षक और भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशेषता से मेल खाता है। मोदी ने उन्हें अपना उत्तराधिकारी चुना है। फिजूल की बातों में नहीं पड़ने वालीं आनंदीबेन राज्य में बीजेपी सरकार में सबसे लंबे समय तक मंत्री रहीं। वह 1980 के दशक के उत्तरार्ध में बीजेपी से जुड़ी थीं और तब से वह लगातार पार्टी में आगे बढ़ती रहीं।

आज मोदी को विदाई देने के लिए गुजरात विधानसभा में विशेष सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री के रूप में अपना अंतिम भाषण देते नरेंद्र मोदी ने कहा कि गुजरात के विकास में सबका योगदान है और उनकी जीत का श्रेय विपक्ष को भी जाता है। मोदी ने कहा, इस सदन में मैंने बहुत कुछ सीखा है और मुझे गुजरात के नेताओं पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि यदि समस्याएं और दिक्कतें हैं, तो उनका समाधान युवाओं के पास है।

मोदी ने कहा, शंकरसिंह भाई (वाघेला) अब गर्व से कह सकेंगे, प्रधानमंत्री उनकी बाइक पर घूमा करते थे... हमने उनकी बाइक पर हर जिले की यात्रा की है। गुजरात विधानसभा में नेता विपक्ष शंकर सिंह वाघेला ने नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया। कभी बीजेपी में रहे और मौजूदा कांग्रेस नेता वाघेला ने मोदी को गले लगा लिया। वाघेला ने मोदी की तारीफों के पुल बांधे और कहा कि गुजरात का सीएम देश का पीएम बनने जा रहा है। मोदी ने कहा कि अब पीएमओ में भी गुजराती बोली जाएगी और ढोकला, खाकरा खाए जाएंगे।

(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, गुजरात मुख्यमंत्री, आनंदी बेन पटेल, गुजरात सरकार, भाजपा, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Narendra Modi, Gujarat CM, Anandiben Patel, Gujarat Government, BJP, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com