
मुंबई के सटोरियों ने क्रिकेट की तरह दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भी बड़े पैमाने पर सट्टा लगाया है, और एग्ज़िट पोल ही नहीं, सट्टेबाजों के मुताबिक भी आम आदमी पार्टी ही दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पार्टी सटोरियों की पहली पसंद बनी हुई है, इसलिए यहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मुकाबले आम आदमी पार्टी का भाव काफी कम है, जबकि कांग्रेस का भाव तो खुला ही नहीं है।
सट्टा बाजार में जिसका भाव कम होता है, उसके जीतने के आसार ज्यादा होते हैं। सटोरियों के मुताबिक आम आदमी पार्टी की मजबूत स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसका भाव कम से कम 20 सीट से खुला है, जो 22 पैसे है, जबकि बीजेपी का भाव 15 सीट से खुला, जो 32 पैसे है।
इसी तरह आम आदमी पार्टी को 25 सीटें मिलने पर 42 पैसे का भाव है। 30 सीटों पर 72 पैसे और 36 सीट पर एक रुपया 15 पैसे है, जबकि बीजेपी को 20 सीटें मिलने पर 47 पैसे का भाव दिया गया है। अगर बीजेपी 25 सीटें जीतती है, तो भाव एक रुपया, 30 सीटों पर दो रुपये 15 पैसे और 36 सीटों पर चार रुपये 50 पैसे... यानि बीजेपी का भाव आम आदमी पार्टी की तुलना में तीन गुना अधिक है, जो उसके जीतने की उम्मीदों पर पानी फेर रहा है।
सीटों के अलावा सटोरियों ने इस बात पर भी सट्टा लगाया है कि दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा। इसमें भी अरविंद केजरीवाल बीजेपी की किरण बेदी से बहुत आगे हैं। केजरीवाल का भाव सिर्फ 67 पैसे है, जबकि किरण बेदी का भाव एक रुपया 40 पैसे है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं