
एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत की खबर के बाद राजनीति हलचल तेज हो गई है। नवीन पटनायक के सशर्त समर्थन के संकेत के बाद एआईएडीएमके से भी समर्थन मिलने की उम्मीद की जा रही है। एआईएडीएमके के प्रवक्ता के मलई स्वामी के बयान के अनुसार, नरेंद्र मोदी और जयललिता दोनों बहुत ही अच्छे दोस्त हैं।
दोनों में भले ही राजनीतिक मतभेद हों, लेकिन दोनों अच्छे दोस्त हैं और जयललिता के लिए तमिलनाडु के हित सबसे ऊपर हैं। अगर मोदी देश के प्रधानमंत्री बनते हैं तो ऐसे में जयललिता चाहेंगी कि केंद्र सरकार के साथ तमिलनाडु सरकार के रिश्ते बेहतर हों और अगर बीजेपी इस बात को मान लेती है तो हमें भी बीजेपी मंजूर है।
कांग्रेस का तो कोई सवाल नहीं है। जयललिता कांग्रेस को पसंद नहीं करती हैं तो नतीजों के बाद मोदी को लेकर फैसला लिया जा सकता है।
वहीं मंगलवार को एनसीपी के नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा था कि वह यूपीए का हिस्सा हैं, इसके बाद भी देश हित में केंद्र में स्थिर सरकार का साथ देंगे। इस बीच एनसीपी के नेता तारिक अनवर ने एनडीए के समर्थन की खबरों को गलत बताया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं