विज्ञापन
This Article is From May 04, 2014

मायावती ने अखिलेश पर साधा निशाना, कहा ‘बाप से ज्यादा जहरीला है बेटा’

मायावती ने अखिलेश पर साधा निशाना, कहा ‘बाप से ज्यादा जहरीला है बेटा’
फाइल फोटो
जौनपुर:

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने आज सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के बाद उनके बेटे और राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर वार करते हुए कहा कि बाप से ज्यादा जहर बेटे में है।

मायावती ने आज एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश पर निशाना साधा और कहा, 'बाप से अधिक जहर बेटे में है। अगर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और संविधान नहीं होता तो वह (अखिलेश) मुख्यमंत्री नहीं बनते, बल्कि सैफई में किसी जमींदार की भैंस चरा रहे होते।'

बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा, 'जिसने मुख्यमंत्री रहते गोधरा कांड से अपना हाथ खून से रंगा है, वह अगर देश का प्रधानमंत्री बन जाएगा तो क्या होगा। इसका अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं।' उन्होंने दलितों को आगाह करते हुए कहा कि बीजेपी के सत्ता में आने पर वह संविधान की समीक्षा करने के बहाने अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित जनजातियों को मिलने वाला आरक्षण खत्म कर देगी।

साथ ही उन्होंने मुसलमानों को भी एकजुट होकर बसपा को वोट देने की सलाह देते हुए कहा कि अगर मुस्लिम वोटों का बिखराव हुआ तो भाजपा को सत्ता में आने से कोई नहीं रोक पायेगा। अगर ऐसा हुआ तो देश दंगों की आग में झुलसेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
अफजल गुरु, सर्जन बरकती और इंजीनियर रशीद...कश्मीर के वोटरों के मन में क्या?
मायावती ने अखिलेश पर साधा निशाना, कहा ‘बाप से ज्यादा जहरीला है बेटा’
4 बार CM, 13 साल की उम्र से जुड़े हैं RSS से, विदिशा से 6 बार के सांसद शिवराज बने मोदी सरकार में मंत्री
Next Article
4 बार CM, 13 साल की उम्र से जुड़े हैं RSS से, विदिशा से 6 बार के सांसद शिवराज बने मोदी सरकार में मंत्री
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com