विज्ञापन
This Article is From May 09, 2014

ममता बनर्जी ने अब नरेंद्र मोदी को बताया 'दंगा बाबू'

ममता बनर्जी ने अब नरेंद्र मोदी को बताया 'दंगा बाबू'
पश्चिम बंगाल में एक रैली के दौरान ममता बनर्जी
टीटागढ़ (पश्चिम बंगाल):

बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख तथा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच जुबानी जंग लगातार तेज होती जा रही है। ममता ने गुरुवार को एक रैली के दौरान मोदी को 'दंगा बाबू' की संज्ञा दे दी।

ममता ने कहा कि मोदी और बीजेपी सत्ता संभालने की कुछ ज्यादा ही जल्दी में हैं और दोनों बच्चा पैदा होने से पहले ही उसकी शादी की तैयारियों में जुटे हैं। ममता ने आरोप लगाया कि बीजेपी 'मोदी को प्रधानमंत्री' बनाने के लिए धन एकत्र कर रही है और कहा कि उनकी पार्टी इस बारे में चुनाव आयोग को लिखेगी।

तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ने उत्तरी 24 परगना जिले में एक चुनावी सभा में कहा, मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का कोष गैर कानूनी है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के पास केवल राहत कोष हो सकता है। कोई राजनीतिक दल प्रधानमंत्री के लिए धन कैसे एकत्र कर सकता है। उन्होंने एक कागज को लहराते हुए कहा कि हम 'मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के कोष' के खिलाफ चुनाव आयोग को लिखेंगे।

ममता ने कहा, अब मैं यह भी सुन रही हूं कि वह वाराणसी में चुनाव आयोग के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। यह कभी नहीं सुना गया। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावों में भारी धन राशि खर्च की जा रही है तथा 90 प्रतिशत मीडिया को खरीद लिया गया है। उन्होंने सवाल किया कि यह धन कौन दे रहा है। ममता ने कहा, ऐसा लोकतंत्र में पहले कभी नहीं हुआ। आज यह देश के लिए काला दिवस बन गया है तथा यह चुनाव उनके लिए काला चुनाव बन जाएगा।

उन्होंने 2002 के गुजरात दंगों की ओर इशारा करते हुए कहा, गुजरात में दंगों की भयावहता देखिए, जब छोटे बच्चों और महिलाओं को जिंदा जला दिया गया...यदि वह सत्ता में आए, तो देश बेच देंगे और दंगे भड़काएंगे।

(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ममता बनर्जी, नरेंद्र मोदी, तृणमूल कांग्रेस, भाजपा, पश्चिम बंगाल, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Mamata Banerjee, Narendra Modi, TMC, BJP, West Bengal, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014