विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2014

देवेंद्र फडणवीस का सीएम बनना तय, 30 अक्टूबर को शपथ ग्रहण : सूत्र

देवेंद्र फडणवीस का सीएम बनना तय, 30 अक्टूबर को शपथ ग्रहण : सूत्र
बीजेपी की जीत पर जश्न मनाते लोग
मुंबई:

शिवसेना से गठबंधन के बजाय बीजेपी अल्पमत की सरकार बनाने का मन बना चुकी है। इसी कवायद को लेकर बीजेपी ने अपने सभी विधायकों और विधान पार्षदों को शाम तक मुंबई तलब किया है। मंगलवार को बीजेपी के विधायक दल की बैठक होनी है। वरिष्ठ बीजेपी नेता राजनाथ सिंह और बीजेपी महासचिव जेपी नड्डा भी पर्यवेक्षक के तौर पर विधायक दल की बैठक में हिस्सा लेंगे।

देवेंद्र फडणवीस का मुख्यमंत्री बनना करीब-करीब तय है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 30 अक्टूबर को मुख्यमंत्री के साथ पांच कैबिनेट मंत्री भी शपथ लेंगे, जिनमें एकनाथ खड़से, विनोद तावड़े, गिरीश बापट, सुधीर मुनगंटीवार और पंकजा मुंडे होंगी।

गौरतलब है कि चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। बीजेपी बड़े भाई की भूमिका में आना चाहती है जो कि शिवसेना को मंजूर नहीं है। शिवसेना मंत्रिमंडल में 1995 का फार्मुला चाहती है।शिवसेना को बीजेपी 13 हिस्सा देना चाहती है जबकि शिवसेना मंत्रीमंडल में बराबरी की मांग पर अड़ी है।

शिवसेना गृह वित्त राजस्व जैसे मंत्रालयों की मांग कर रही है। बीजेपी बड़े और महत्वपूर्ण मंत्रालय अपने पास रखना चाहती है। शिवसेना ने उप मुख्यमंत्री का पद भी मांगा है। वहीं बीजेपी को एनसीपी का बाहर से समर्थन है। निर्दलीय विधायक छोटे दल भी बीजेपी के साथ हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
देवेंद्र फणनवीस, शिवसेना, बीजेपी, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2014, विधानसभा चुनाव 2014, Devendra Fadnavis, Shiv Sena, BJP, Maharashtra Assembly Polls 2014, Assembly Polls 2014