पृथ्वीराज चव्हाण की फाइल तस्वीर
मुंबई:
महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर जारी मतगणना के रुझानों में बीजेपी द्वारा बढ़त हासिल करने के बीच एनसीपी ने कांग्रेस को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है।
एनसीपी नेता नवाब मलिक ने पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण का उल्लेख करते हुए कहा, यह सब चव्हाण की वजह से हुआ है। उन्हें महाराष्ट्र के मुद्दे की समझ नहीं थी और उन्होंने सही फैसला नहीं लिए और सही समय पर काम नहीं किया। वह कांग्रेस और एनसीपी के हालात के लिए जिम्मेदार हैं।
कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन पिछले 15 सालों से राज्य में सत्ता में थी। 15 अक्टूबर को हुए चुनाव से पहले ही दोनों में अलगाव हुआ था, जिसके बाद से राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2014, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम, कांग्रेस, एनसीपी, भाजपा, शिवसेना, पृथ्वीराज चव्हाण, Maharashtra Assembly Polls 2014, Maharashtra Assembly Poll Results, Congress, NCP, BJP, Shiv Sena, Prithviraj Chavan