कांग्रेस को उस समय बड़ा झटका लगा, जब पार्टी के वरिष्ठ नेता नारायण राणे तटीय महाराष्ट्र के कुदाल सीट पर शिवसेना के वैभव नाइक से पराजित हो गए। शिवसेना के वैभव नाइक ने राणे को करीब नौ हजार मत से पराजित किया।
जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नाइक ने कहा कि उनकी जीत शिवसेना के दिवंगत नेता बाल ठाकरे को श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा, यह जनादेश जिले में राणे के 'आतंक' के खिलाफ लोगों के गुस्से का परिणाम है, इसलिए उन्होंने मेरे जैसे साधारण कार्यकर्ता की जीत सुनिश्चित की।
राणे ने हार स्वीकार करते हुए कहा, कोंकण के लोग मुझे राजनीति में लेकर आए और सेवा करने का मौका दिया। अब उन्होंने मुझे पहली बार चुनावों में हराया है। बहरहाल राणे ने अपने बेटे नीतेश को बधाई दी, जो कांग्रेस की टिकट पर कनकावली से जीते हैं। उन्होंने कहा, कनकावली के लोगों ने कड़ी मेहनत करने वाले एक युवा व्यक्ति को चुना है और नीतेश ने 25 हजार से ज्यादा मतों से जीत दर्ज की है। कनकावली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का उनके चुनावी संभावना पर कोई असर नहीं हुआ।
उधर, एनसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री छगन भुजबल ने नासिक जिले की येओला सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शिवसेना के संभाजी पवार को 46,442 मतों से पराजित किया। इस तरह से भुजबल ने जीत की हैट्रिक बनाई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं