
महाराष्ट्र में मिली शानदार सफलता के बाद बीजेपी सरकार बनाने के लिए शिवसेना के नखरे बर्दाश्त करने को तैयार नहीं दिख रही है। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह अकेले दम पर बीजेपी की अल्पमत की सरकार बनाने के पक्ष में हैं। माना जा रहा है कि विधायक दल की बैठक के बाद विधायक दल के नेता राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
बीजेपी राज्यपाल से विधानसभा में बहुमत पेश करने का मौका देने का अनुरोध करेगी। बीजेपी शिवसेना के साथ 1995 के फार्मुले पर करार करना चाहती है, जिसके मुताबिक कैबिनेट में बड़ी पार्टी के दो तिहाई मंत्री होंगे जबकि शिवसेना मंत्रिमंडल में बराबरी चाहती है।
इस बीच मुख्यमंत्री के चयन को लेकर मुंबई जाने वाले वरिष्ठ बीजेपी नेता राजनाथ सिंह और बीजेपी महासचिव जेपी नड्डा ने दिवाली तक अपना दौरा टाल दिया है। दिवाली के बाद अब दोनों नेता वहां पहुंचेंगे और विधायक दल की बैठक भी तभी होगी।
मुख्यमंत्री पद की रेस में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र फड़णवीस सबसे आगे हैं। इसके अलावा पंकजा मुंडे, सुधीर मुनघंटीवार, विनोद तावड़े और एकनाथ खड़से भी मुख्यमंत्री पद की रेस में हैं। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में से 123 सीटों पर जीत दर्ज कर बीजेपी पहली बार सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।
उधर, शिवसेना ने बीजेपी को समर्थन देने के मुद्दे पर अब भी अपना पत्ता नहीं खोला है। वह इस बात पर अड़ी है कि पहल बीजेपी को करनी होगी, तभी वह अपना रुख साफ करेगी। लिहाजा सस्पेंस बरकरार है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं