महाराष्ट्र में बुधवार को हुए विधानसभा चुनाव में 64 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। इस दौरान 8.35 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पहली बार यहां अकेले चुनाव लड़ा।
महाराष्ट्र विधानसभा के लिए भी आज ही चुनाव हुए जिसमें शाम छह बजे तक करीब 64 फीसदी मतदान की खबर है ।
उप निर्वाचन आयुक्त सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि अंतिम सूचना मिलने तक महाराष्ट्र में 64 फीसदी मतदान की सूचना है । उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों में छिटपुट हिंसा की घटनाओं को छोड़कर मतदान कमोबेश शांतिपूर्ण रहा ।
हिंसा की कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़ दें, तो मतदान शांतिपूर्ण रहा। जून में केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की मौत के बाद रिक्त हुए बीड लोकसभा सीट पर भी मतदान संपन्न हुआ।
गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों ने गोलीबारी कर मतदान को प्रभावित करने का प्रयास किया, लेकिन सुरक्षा बलों ने जवाबी गोलीबारी कर उसे नाकाम कर दिया। यवतमाल में एक महिला नेत्री ने एक निर्वाचन अधिकारी से मारपीट की, लेकिन मतदान पर इससे कोई प्रभाव नहीं पड़ा।
मुंबई में उद्योगपति, बॉलीवुड के सितारे, टेलीविजन कलाकार और क्रिकेटर मतदान के लिए पंक्ति में लगे दिखे।
इस दौरान उद्योगपति अनिल अंबानी, फिल्म कलाकार रेखा, सलमान खान, सोहेल खान, अभिषेक बच्चन, जावेद अख्तर, गुलजार, सोनाली बेंद्रे, अनुपम खेर, जया बच्चन, हेमा मालिनी, अमोल पालेकर, किरन राव-खान, ईशा देओल और नाना पाटेकर ने मतदान किया।
मुंबई में 50 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
इस चुनाव में राज्य के करीब 8.35 करोड़ मतदाता 4,119 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।
प्रदेश के 91,376 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। 9,900 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील, जबकि 62 केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया था।
यवतमाल में पुलिस और ग्रामीणों के बीच संघर्ष में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। ठाणे जिले के भिवंडी के निकट औंजूर-दाइव गांव में संघर्ष के दौरान कम से कम तीन राजनीतिक कार्यकर्ता घायल हो गए।
मुंबई में अखिल भारतीय सेना की उम्मीदवार गीता गवली के वाहन पर अज्ञात लोगों ने हमला कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया।
नागपुर के दो, नासिक के एक तथा मुंबई के एक मतदान केंद्र पर वोटिंग मशीन में खराबी आने के कारण कुछ समय के लिए मतदान रोकना पड़ा।
नागपुर तथा अमरावती में भारी बारिश के कारण मतदान प्रभावित हुआ।
सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लगनी शुरू हो गई थी और तेजी से मतदान हुआ। शाम छह बजे मतदान खत्म हुआ।
सबसे पहले मतदान करने वालों में बारामती से पूर्व उप मुख्यमंत्री अजित पवार और उनका परिवार, मुंबई में विधान परिषद में विपक्ष के नेता विनोद तावडे और उनका परिवार, बीड में पंकजा मुंडे और मुंबई में अभिनेत्री रेखा रहीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं