एक ऐसे दिन जब आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के आठवें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि उनकी पार्टी ने पिछले साल लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव नहीं कराकर रणनीतिक भूल की।
नायडू ने संवाददाताओं से कहा, हमने एक रणनीतिक भूल की। मुझे यह स्वीकार करने में कोई हिचकिचाहट नहीं है। लोकसभा चुनाव के बाद हमें तुरंत विधानसभा चुनाव कराना चाहिए था। हम दिल्ली आसानी से जीत गए होते, पर काफी समय बीत गया। उन्होंने कहा कि बीजेपी को आत्म-मंथन करना होगा और अपना जनाधार बढ़ाने के तौर-तरीके तलाशने होंगे।
नायडू ने कहा, निश्चित तौर पर दिल्ली का चुनाव एक झटका है, पर दिल्ली में बीजेपी का आधार कायम है। हमारे वोट कायम हैं। उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टियों के वोट 'आप' को मिले हैं। बीजेपी नेता ने कहा, इस चुनाव में बीजेपी के लिए एक सबक है। सबक यह है कि यदि बाकी सभी पार्टियां एक साथ हो जाएं, तो आपको चुनाव जीतने की स्थिति में होना चाहिए। इससे पहले, चौतरफा, पांचतरफा मुकाबले होते थे पर अब कुछ पार्टियों ने फैसला किया है कि वे अन्य पार्टियों को अपना समर्थन देंगे।
नायडू ने कहा कि 'आप' ने पानी और बिजली की कीमतों में कमी लाने का वादा दिल्लीवासियों से किया, पर बीजेपी यह नहीं कर सकी। उन्होंने कहा, हम यह नहीं कह सके, क्योंकि हम दिल्ली की माली हालत जानते हैं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं