अब आप लोग चाहे इसे मतदाताओं को भ्रमित करने का प्रयास कहिए या फिर सचमुच संयोग, लेकिन लोकसभा चुनाव 2014 के लिए मैदान में डटे दर्जनों उम्मीदवारों के नाम और उपनाम बिल्कुल मिलते-जुलते हैं।
गुजरात के वड़ोदरा संसदीय क्षेत्र में निर्दलीय उम्मीदवार नरेंद्र बाबूलाल मोदी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ मैदान में हैं, जबकि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की पश्चिमी दिल्ली सीट पर, जहां 10 अप्रैल को मतदान हो चुका है, तीन जरनैल सिंह चुनाव मैदान में थे, जिनमें से एक आम आदमी पार्टी (आप) से और दो निर्दलीय लड़े।
बिहार की बांका लोकसभा सीट पर भी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवारों का नाम एक ही है, संजय कुमार। उधर, सबसे अधिक 80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश की मथुरा सीट पर भाजपा उम्मीदवार बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी के खिलाफ इसी नाम की एक निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।
केरल की कन्नूर सीट पर तीन के. सुधाकर मैदान में हैं, जिनमें से एक कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, और दो निर्दलीय हैं। पंजाब की भटिंडा सीट पर भी कांग्रेस के मनप्रीत सिंह के अलावा इसी नाम का एक निर्दलीय उम्मीदवार भी डटा हुआ है।
इन सबके अतिरिक्त अन्य कई सीटों पर भी ऐसे उम्मीदवार हैं, जिनका या तो पहला नाम या फिर उपनाम एक-दूसरे से मिलता-जुलता है। हरियाणा की हिसार लोकसभा सीट पर हरियाणा जनहित कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ सात कुलदीप मैदान में हैं। इसी राज्य की भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट पर भी दो सतपाल निर्दलीय के रूप में चुनाव मैदान में हैं।
बिहार की समस्तीपुर सीट पर बसपा उम्मीदवार का नाम रामचंद्र राम है, जबकि लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के उम्मीदवार का नाम रामचंद्र पासवान हैं। गुजरात के बारदोली संसदीय क्षेत्र में भाकपा ने रावलीबेन शंकरभाई को मैदान में उतारा है, जबकि हिन्दुस्तान निर्माण दल ने इस सीट पर रेनियाभाई शंकरभाई चौधरी को उम्मीदवार बनाया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं