विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2014

डीएमके की तरह कांग्रेस की सरकार को भी अखाड़ फेंकें : जयललिता

डीएमके की तरह कांग्रेस की सरकार को भी अखाड़ फेंकें : जयललिता
कांचीपुरम (तमिलनाडु):

कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए सरकार पर करारा हमला बोलते हुए तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने आज आरोप लगाया कि केंद्र की सरकार ने पिछले 10 साल में देश को 'लूटा' है। उन्होंने लोगों से अपील की कि जिस तरह उन्होंने विधानसभा चुनाव में डीएमके को जैसे घर का रास्ता दिखाया था, उसी तरह आगामी लोकसभा चुनाव में यूपीए को भी सत्ता से उखाड़ फेंकें।

रेशम के कपड़ों और मंदिरों के लिए मशहूर कांचीपुरम से पार्टी के चुनाव प्रचार के पहले चरण की शुरुआत करते हुए जयललिता ने कहा, 'केंद्र में कांग्रेस की अगुवाई वाली सरकार ने पिछले 10 साल में देश को लूटा है। जनविरोधी कांग्रेस के इस शासन को उखाड़ फेंकना चाहिए। मुझे यकीन है कि लोग कांग्रेस की सत्ता में वापसी के खिलाफ हैं।'

रैली को संबोधित करते हुए जया ने मतदाताओं से यह सुनिश्चित करने की अपील की कि 'अन्नाद्रमुक केंद्र की अगली सरकार का हिस्सा रहे' ताकि तमिलों के अधिकारों की रक्षा हो सके। जया के इस बयान से उनकी राष्ट्रीय महत्वाकांक्षाओं का पता चलता है।

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए जयललिता ने कहा कि वह कम से कम 10 मुद्दों पर तमिलनाडु के लोगों के साथ धोखा कर रही है, जिसमें श्रीलंकाई तमिलों का मुद्दा, राज्य के मछुआरों पर हमले का मुद्दा और कचातिवू को श्रीलंका से वापस लेने का मुद्दा शामिल है।

जयललिता ने कहा, 'विधानसभा चुनावों में पिछली बार मैंने आप सब से अपील की थी कि परिवार (द्रमुक) के शासन को उखाड़ फेंकें और आपने मुझे उपकृत किया। अब मैं आपसे कहती हूं कि जनविरोधी कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकें और मुझे उम्मीद है कि आप ऐसा करेंगे। जनविरोधी एवं भ्रष्ट कांग्रेस की सरकार को हटाना हमारा कर्तव्य है।'

उन्होंने महंगाई और लोगों की अन्य समस्याओं के लिए यूपीए की 'गलत आर्थिक नीतियों' को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि केंद्र की सरकार रक्षा क्षेत्र की अनदेखी कर रही है।

अपने 45 मिनट लंबे भाषण के दौरान जयललिता ने रैली में शामिल लोगों से पूछा कि क्या उन्हें यूपीए जैसी सरकार चाहिए, इस पर लोगों ने 'नहीं' में जवाब दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com