विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2014

महाराष्ट्र में प्रचार का अंतिम दिन : नरेंद्र मोदी बोले, पाकिस्तान से मछुआरों की चिंताएं साझा की

महाराष्ट्र में प्रचार का अंतिम दिन : नरेंद्र मोदी बोले, पाकिस्तान से मछुआरों की चिंताएं साझा की
चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी
पालघर (महाराष्ट्र):

महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आदिवासी इलाके में मछुआरा समुदाय को अपने साथ लाने का प्रयास करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि जो लोग उनके 60 दिनों के काम का हिसाब मांग रहे हैं, उन्होंने जेलों में बंद मछुआरों की चिंता नहीं की और उनकी सरकार (भाजपा नीत सरकार) ने इस विषय को पाकिस्तान के समक्ष उठाया।

महाराष्ट्र के पालघर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि पालघर के मछुआरों का गुजरात के साथ विशेष संबंध है।

प्रत्येक नौका की कीमत 5.10 लाख रुपये के बीच आने का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'मछुआरे पाकिस्तान की जेल में बंद हैं। जब मैं प्रधानमंत्री बना तब इस बात को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के समक्ष गंभीरता से उठाया और उन्हें बताया कि आपने न केवल मछुआरों को जेल में डाल दिया है बल्कि उनकी नौकाओं को भी जब्त कर दिया है।'

उन्होंने कहा, '10 वर्ष में पहली बार पाकिस्तान ने हमारी 50 नौकाओं को मुक्त किया। इसके साथ ही जेल से 200 मछुआरों को भी रिहा किया। सरकार के गठन के तत्काल बाद पहला काम मैंने यही किया।'

इराक में केरल की नर्सों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वह सम्मान के साथ आतंकवादियों के चंगुल में फंसी लड़कियों को वापस लाने में सफल रहे। कांग्रेस पर निशान साधते हुए उन्होंने कहा, 'जो लोग मुझसे हिसाब मांग रहे हैं, उन्होंने विदेशों में जेलों में बंद गरीब परिवारों की लड़कियों, मछुआरों और गरीब परिवारों के युवाओं को कभी याद नहीं रखा।'

मोदी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि 15 अक्तूबर के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बहुमत प्राप्त होगा। उन्होंने साथ ही मतदाताओं से राज्य को लूटने वाली कांग्रेस और राकांपा को दंडित करने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा, 'राज्य में जिस तरह का जन समर्थन मुझे रैलियों के दौरान मिला है, मुझे कोई संदेह नहीं है कि महाराष्ट्र में भाजपा को पूर्ण बहुमत प्राप्त होगा।' उन्होंने कहा, 'जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था तब कभी सुबह नौ बजे रैली संबोधित करने का प्रयास नहीं किया और मुझे सुबह के नौ बजे इतनी बड़ी संख्या में लोगों के आने से मैं चकित हूं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्ट्र, चुनाव प्रचार, नरेंद्र मोदी की रैली, पालघर में रैली, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2014, Maharashtra Assembly Polls 2014, विधानसभा चुनाव 2014, Assembly Polls 2014, Narendra Modi Rally, Rally In Palghar