विज्ञापन
This Article is From May 16, 2014

नरेंद्र मोदी को जीत पर बधाई नहीं देंगे लालू

नरेंद्र मोदी को जीत पर बधाई नहीं देंगे लालू
फाइल फोटो
पटना:

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन कर मैदान में उतरे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि वह नरेंद्र मोदी को बधाई नहीं देंगे।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अभूतपूर्व सफलता पर यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, 'मैं देश को सावधान कर रहा हूं। मैं मोदी को जीत की बधाई नहीं दूंगा।' लालू संभवत: बीजेपी की कामयाबी से चिंतित हैं। चुनाव प्रचार के दौरान वह बीजेपी को 'सांप्रदायिक' बाताकर लोगों को सावधान रहने की सलाह देते रहे हैं।    

चारा घोटाला के एक मामले में दोषी लालू चुनाव से कुछ दिनों पहले ही रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार से जमानत पर छूटे हैं। चुनाव के नतीजे आने पर उन्होंने कहा, 'जनता के बीच रहूंगा और अपनी लड़ाई अंतिम दम तक लड़ता रहूंगा।'

गौरतलब है कि आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन ने बिहार की 40 में से सात सीटों पर जीत दर्ज की है या आगे चल रही है। लालू प्रसाद की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सारण से तथा उनकी बेटी मीसा भारती पाटलिपुत्र से हालांकि चुनाव हार गई हैं।

पिछले आम चुनाव में आरजेडी अकेले चुनाव मैदान में उतरा था और उसके चार उम्मीदवार जीते थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com