विज्ञापन
This Article is From May 03, 2014

कुमार विश्वास सहित 13 लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज

कुमार विश्वास सहित 13 लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज
फाइल फोटो
अमेठी:

अमेठी से आम आदमी पार्टी (आप) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे कुमार विश्वास और उनके 12 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ आज एक दैनिक अखबार के कैमरामैन के साथ मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

गौरीगंज के कोतवाल रतन सिंह ने बताया कि सुबह टिकरिया गौरीगंज के पास ‘आप’ और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हुई थी, जिसका मुकदमा दर्ज कराने के लिए विश्वास कोतवाली आए थे। उन्होंने बताया कि कोतवाली परिसर के बाहर एक दैनिक अखबार का कैमरामैन अजय मिश्र फोटो खींच रहा था तभी कथित रूप से विश्वास और उनके समर्थकों ने मिश्र के साथ मारपीट की और उसका कैमरा तोड़ दिया।

सिंह ने बताया कि मिश्र की तहरीर पर विश्वास और उनके 12 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कुमार विश्वास, आम आदमी पार्टी, आप, अमेठी, Kumar Vishwas, Aam Aadmi Party, AAP, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014