विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2015

जब रो पड़ीं किरण बेदी, कहा, प्यार के कर्ज को सेवा से लौटाऊंगी

नई दिल्ली:

सख्त पुलिस अधिकारी की छवि वाली एवं दिल्ली में भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी आज एक रोड शो के दौरान भावुक हो गईं और कहा कि वह लोगों के प्यार के कर्ज को अपनी सेवा के माध्यम से लौटाएंगी।

कृष्णानगर सीट पर रोड शो के दौरान बेदी लोगों के प्यार से अभिभूत हो गईं, जिन्होंने उन्हें चाय का फ्लास्क भेंट किया। बेदी कृष्णा नगर से अपना पहला चुनाव लड़ रही हैं। रोड शो के दौरान किरण बेदी की आंखें गीली हो गईं।

पूर्व आईपीएस अधिकारी ने नम आंखों से कहा, मुझे जो प्यार मिल रहा है, उसे व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। मैं लोगों के प्यार को लौटाने का प्रयास करूंगी। मैं उनका प्यार बनाए रखने के लिए पूरी क्षमता से प्रयास करूंगी। मैं ईमानदारी से उनकी (लोगों) सेवा करूंगी। इससे पहले उन्होंने संदिग्ध फंडिंग प्राप्त करने के आरोपों पर सरकार को गिरफ्तार करने की चुनौती देने के लिए आप नेता अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा कि वह खबरों में बने रहने के लिए ऐसा कर रहे हैं।

किरण बेदी ने कहा, केजरीवाल ऐसे व्यक्ति हैं, जो किसी भी कीमत पर खबरों में बने रहना चाहते हैं। मैं उन्हें लम्बे समय से जानती हूं और नकारात्मकता उन्हें फबती है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, मेरे लिए यह आश्चर्यजनक नहीं है जब वह कहते हैं कि ‘मुझे गिरफ्तार करो।’ वह यही चाहते हैं। वह जेल जाना चाहते हैं और लोगों को भ्रमित करके वोट हासिल करना चाहते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
किरण बेदी, बीजेपी, रो पड़ी किरण बेदी, दिल्ली चुनाव, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015, विधानसभा चुनाव 2015, Kiran Bedi, BJP, Delhi Election, Delhi Assembly Polls 2015, Assembly Polls 2015
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com