
चुनाव आयोग पर हमला करते हुए भाजपा नेता वैंकेया नायडू और प्रकाश जावडेकर ने कहा कि चुनाव आयोग ने कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। नायडू ने इस मुद्दे पर चुनाव आयोग पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राजा कभी कोई गलती नहीं करता।
नेताओं ने कहा कि नरेंद्र मोदी पर मात्र चुनाव चिह्न दिखाने के लिए एफआईआर दर्ज करने का आदेश चुनाव आयोग ने दे दिया वहीं, आम आदमी पार्टी द्वारा राहुल गांधी की दो आपत्तिजनक तस्वीरों के जारी करने के बाद भी चुनाव आयोग ने कोई कार्रवाईन नहीं की है।
इस मसले पर चुनाव आयोग ने कहा कि जो तस्वीरें राहुल गांधी की वोट के दौरान बूथ के कमरे से जारी हुई हैं, वह इस मामले में जांच करा रहा है। इन तस्वीरों में राहुल गांधी ईवीएम मशीन के करीब खड़े दिखाई दे रहे हैं।
नायडू ने कहा कि एक प्रत्याशी के तौर पर राहुल गांधी को ईवीएम के करीब इस प्रकार जाने का हक नहीं है। ऐसे में नायडू ने चुनाव आयोग पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है।
उनका यह भी कहना है कि राज्य में कांग्रेस पार्टी के सहयोगी दल समाजवादी पार्टी की सरकार है इसलिए चुनाव आयोग ने कोई कदम नहीं उठाया है।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को ही चुनाव अधिकारी विनोद जुत्सी ने कहा था कि वोटर के अलावा किसी को भी ईवीएम के करीब जाने का हक नहीं है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं