विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2015

14 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ लेंगे केजरीवाल, पीएम मोदी को भी भेजा जाएगा न्योता

नई दिल्ली:

दिल्ली के चुनावों में आम आदमी पार्टी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। 70 में से 67 सीटें जीतकर पार्टी ने बीजेपी का विजय अभियान रोका और दिल्ली से कांग्रेस को साफ कर दिया।

14 फरवरी को रामलीला ग्राउंड में अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ लेंगे। शपथग्रहण के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। अरविंद केजरीवाल ने एफएम रेडियो के जरिये लोगों से शपथग्रहण में बड़ी तादाद में शामिल होने की अपील की है।

बताया जा रहा है कि शपथग्रहण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी न्योता दिया जाएगा। पिछले साल 14 फरवरी को ही अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दिया था और पूरे एक साल बाद फिर आम आदमी की सरकार बनेगी। अरविंद केजरीवाल और के साथ उनके कुछ मंत्री भी शपथ लेंगे।

उधर, पीएम मोदी इस शपथ ग्रहण अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण में शामिल होने पर अभी सस्पेंस बना हुआ है, क्योंकि 14 फ़रवरी को प्रधानमंत्री को महाराष्ट्र के दौरे पर भी जाना है। इस दौरान वह बारामती और मुंबई जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी बारामती में एक समारोह के दौरान एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार के साथ एक मंच पर नज़र आएंगे। बारामती वही जगह है, जहां विधानसभा चुनावों के प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री ने एनसीपी को करप्ट पार्टी बताया था। अपने एक दिन के दौरे में पीएम मोदी मुंबई भी जाएंगे। अगर प्रधानमंत्री को अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होना है तो उन्हें अपना दौरा रद्द करना पड़ेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015, विधानसभा चुनाव 2015, नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल, अरविंद केजरीवाल का शपथ ग्रहण, Delhi Assembly Polls 2015, Assembly Polls 2015, Arvind Kejriwal, Arvind Kejriwal Oath