
लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को मिली करारी शिकस्त के बाद माना जा रहा है कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद लेने के खिलाफ हैं। इससे सबसे वरिष्ठ कांग्रेसी सांसद कमलनाथ के सदन में कांग्रेस का नेता बनने की संभावनाएं और तेज हो सकती हैं।
कमलनाथ विपक्ष के नेता बन सकते हैं, अगर लोकसभा अध्यक्ष नियमों में छूट देते हैं या पूरे यूपीए को एक इकाई की मान्यता देते हैं, जिसके सांसदों की संख्या 56 है।
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को केवल 44 सीटें हासिल हुई हैं। मुख्य विपक्षी दल की मान्यता प्राप्त करने के लिए किसी पार्टी के पास 543 सदस्यीय लोकसभा में कम से कम 10 फीसदी हिस्सेदारी यानि 55 सदस्य होने चाहिए। हालांकि इस जरूरत को लेकर कुछ भी वैधानिक नहीं है और लोकसभा अध्यक्ष इसे हटा सकते हैं।
ऐसे भी कयास हैं कि अन्नाद्रमुक और तृणमूल कांग्रेस विपक्ष के नेता पद का दावा करने के लिए साथ आ सकते हैं, जिनके सीटों की संख्या क्रमश: 37 और 34 है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं