विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2014

जेडीयू ने 15 उम्मीदवारों का किया ऐलान, बिहार की छह सीटें शामिल

जेडीयू ने 15 उम्मीदवारों का किया ऐलान, बिहार की छह सीटें शामिल
नई दिल्ली:

जेडीयू ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने 15 उम्मीदवारों की सूची जारी की, जिनमें बिहार की छह सीटें शामिल हैं। पार्टी ने बिहार विधानसभा के अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी को जमुई से चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि पूर्व नौकरशाह केपी रमैया सासाराम से उम्मीदवार होंगे, जहां उनका मुकाबला कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार से होगा।

इसके अलावा काराकाट से महाबली सिंह, औरंगाबाद से बागी कुमार वर्मा, गया से जीतन राम मांझी और नवादा से कौशल यादव उम्मीदवार बनाए गए हैं। जेडीयू ने बिहार के लिए जिन छह उम्मीदवारों की घोषणा की है, उनमें एक महाबली सिंह मौजूदा सांसद हैं, जबकि पांच नए चेहरे हैं। बिहार में पहले चरण में छह सीटों के लिए 10 अप्रैल को मतदान होना है।

बिहार के अलावा पार्टी ने झारखंड में दो सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है, जिनमें गिरिडीह से जलेश्वर महतो और चतरा से महेश यादव को टिकट दिया गया है। पार्टी ने इसके अलावा गुजरात की पांच, मध्य प्रदेश की एक और राजस्थान की एक सीट के लिए उम्मीदवार का ऐलान किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जेडीयू, नीतीश कुमार, जेडीयू उम्मीदवारों की सूची, शरद यादव, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, JDU, JDU Candidates List, Sharad Yadav, Nitish Kumar, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com