भाजपा से निष्कासित जसवंत सिंह ने आज लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की, जिसे लेकर अटकलों का बाजार गर्म है।
सूत्रों ने बताया कि जसवंत लगभग आधा घंटा आडवाणी के निवास पर रहे। 16 वीं लोकसभा के लिए नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में भाजपा द्वारा लड़े गए चुनावों में जसवंत ने पार्टी की मर्जी के खिलाफ राजस्थान के बाडमेर से चुनाव लड़ा था, जिसके चलते उन्हें बिना नोटिस दिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया।
आडवाणी ने नजदीकी सूत्रों ने कहा कि दोनों नेताओं के पूर्व में बहुत अच्छे संबंध रहे हैं और यह महज एक ‘शिष्टाचार’ भेंट थी। अपने गृह नगर बाडमेर से भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार कर्नल सोनाराम चौधरी के खिलाफ अपनी उम्मीदवारी वापस नहीं लेने के चलते पार्टी से निष्कासित किए जाने पर जसवंत ने गहरा दुख जताया था। वह भाजपा उम्मीदवार से 87461 वोट से चुनाव हार गए।
जसवंत को पार्टी से निष्कासित किए जाने के साथ ही भाजपा ने चुनाव में उनका प्रचार करने वाले उनके पुत्र और राजस्थान के विधायक मानवेंद्र को भी पार्टी से निलंबित कर दिया है। मानवेंद्र को भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से भी हटा दिया गया है। अपने पुत्र के खिलाफ पार्टी द्वारा की गई कार्रवाई को जसवंत ने ‘बदले की कार्रवाई’ करार दिया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं