कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले जगदंबिका पाल बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गए। उन्हें डुमरियागंज से बीजेपी का टिकट भी मिलने के आसार हैं, लेकिन वहां के बीजेपी कार्यकर्ता इसका विरोध कर रहे हैं। इसके अलावा मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव भी सपा को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले ही कानपुर से मिला सपा का टिकट लौटा दिया था।
कांग्रेस नेता जगदंबिका पाल ने लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा देते हुए कांग्रेस छोड़ने की घोषणा कर दी थी। पाल ने कहा था कि कांग्रेस को अब मेरी जरूरत नहीं है।
गौरतलब है कि जगदंबिका पाल पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से नाराज चल रहे थे। उनका मानना है कि पार्टी ने उनका इस्तेमाल किया, लेकिन बदले में उन्हें कुछ नहीं मिला। पाल से जूनियर छह मंत्री फिर चाहे वह बेनी प्रसाद वर्मा हों, सलमान खुर्शीद या फिर श्रीप्रकाश जायसवाल केंद्र में मंत्री बन चुके हैं, लेकिन उनकी अनदेखी की गई, जिसे वह अपना अपमान मान रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं