चंडीगढ़:
हरियाणा की राय विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के जय तीरथ ने इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) के इंद्रजीत को महज तीन वोटों के अंतर से हराया।
कांग्रेस पार्टी के जय तीरथ को जहां 36,703 वोट मिले, वहीं आईएनएलडी के इंद्रजीत को 36,700 मत मिले। इस सीट पर तीसरे स्थान पर रहे भाजपा उम्मीदवार कृष्ण गहलावत को 34,523 मत मिले। चौथे स्थान पर हजकां के रंजीत कौशिक रहे और उन्हें 3,299 मत मिले। पांचवें स्थान पर 2,837 मतों के साथ बसपा के सत्यपाल चौहान रहे।
गौरतलब है कि हरियाणा के 90 ससदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव में भाजपा को 47 सीटें मिली हैं जबकि 10 साल से सत्ता पर काबिज कांग्रेस 15 सीटों पर सिमट गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हरियाणा, राय विधानसभा सीट, हरियाणा की राय विधानसभा सीट, जय तीरथ, कांग्रेस, आईएनएलडी, इंद्रजीत, हरियाणा विधानसभा चुनाव 2014, विधानसभा चुनाव 2014, Haryana, Haryana Assembly Election 2014, Jai Tirath, Congress, INLD, Indrajeet