विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2014

कांग्रेस ने मिस्त्री को उतारा मोदी के मुकाबले, चव्हाण को भी मिला टिकट

कांग्रेस ने मिस्त्री को उतारा मोदी के मुकाबले, चव्हाण को भी मिला टिकट
नई दिल्ली:

आदर्श हाउसिंग घोटाले को लेकर उनसे जुड़े विवादों को दरकिनार करते हुए कांग्रेस ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण को लोकसभा चुनाव मैदान में उतारने का निर्णय किया, जबकि गुजरात की वडोदरा सीट पर अपने उम्मीदवार को बदलकर पार्टी महासचिव मधुसूदन मिस्त्री को नरेंद्र मोदी के मुकाबले मैदान में उतारने की घोषणा की।

केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे और उनकी लुधियाना सीट से रवनीत सिंह बिट्टू को उम्मीदवार बनाया गया है। बिट्टू अभी आनंदपुर साहिब से पार्टी सांसद हैं।

गुजरात की वड़ोदरा सीट से पार्टी उम्मीदवार नरेंद्र रावत के चुनाव मैदान से हटने की घोषणा के बाद पार्टी महासचिव मधुसूदन मिस्त्री को नरेंद्र मोदी के मुकाबले मैदान में उतारने की घोषणा की गई। नरेंद्र रावत प्राइमरी योजना के तहत उम्मीदवार चुने गए थे। उन्होंने अपना नाम वापस लिया, ताकि पार्टी मोदी के खिलाफ मजबूत उम्मीदवार उतार सके। जब से मोदी को वहां से उम्मीदवार बनाने की घोषणा हुई, उसके बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थी कि कांग्रेस वहां से अपने उम्मीदवार को बदलेगी।

कांग्रेस महासिव अजय माकन ने मिस्त्री के नाम की घोषणा की और साथ ही चव्हाण को चुनाव मैदान में उतारने के पार्टी के फैसले की पुरजोर वकालत की। उन्होंने कहा कि किसी अदालत ने या चुनाव आयोग ने चव्हाण के चुनाव लड़ने पर रोक नहीं लगाई है। उनका मामला सुरेश कलमाडी से अलग है। कलमाडी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल हो चुका है, लेकिन अदालत ने चव्हाण के खिलाफ मामले का संज्ञान नहीं लिया है।

पार्टी ने पिछले हफ्ते कलमाडी को उम्मीदवार बनाने से इनकार कर दिया था। वह पुणे से पार्टी के सांसद हैं। कांग्रेस ने आज अपने बारह उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की, जिसमें तमिलनाडु से चार, उत्तर प्रदेश और गुजरात से दो-दो, पंजाब से तीन और महाराष्ट्र से एक उम्मीदवार का नाम शामिल है। इसके साथ ही पार्टी अब तक अपने 398 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कांग्रेस, कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची, मधुसूदन मिस्त्री, नरेंद्र मोदी, अशोक चव्हाण, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Congress, Congress Candidate's List, Madhusudan Mistry, Narendra Modi, Vadodara, Lok Sabha Election 2014, General Election 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com