
महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर चल रही खींचतान के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि अगर विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए वोटिंग होती है, तो उनकी पार्टी सदन से वॉकआउट करेगी। अगर एनसीपी सदन से वॉकआउट नहीं करती है, तो राज्य में स्थिर सरकार बन पाना संभव नहीं होगा।
अंग्रेजी अखबार 'इकॉनोमिक टाइम्स' से बातचीत में पवार ने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि वह राज्य में एक स्थिर सरकार चाहते हैं, इसलिए उनकी पार्टी ने बीजेपी को बाहर से समर्थन देने का प्रस्ताव किया था।
शरद पवार ने पृथ्वीराज चव्हाण के उस आरोप पर भी हमला बोला है, जिसमें चव्हाण ने कहा था कि अपने नेताओं को घोटालों की आंच से बचाने के लिए एनसीपी ने बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया। पवार ने कहा कि अगर एनसीपी के नेता घोटाले कर रहे थे, तो तीन साल तक चव्हाण क्या कर रहे थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं