अभिनय की दुनिया से राजनीति में कदम रखने वाली गुल पनाग और एमटीवी के शो रोडीज से मशहूर हुए वीजे रघु को आज यहां बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के परिसर में कथित तौर पर बदसलूकी का सामना करना पड़ा और यहां आम आदमी पार्टी के समर्थकों तथा कथित रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्रों के समूह के बीच झड़प हो गई।
आप समर्थक रघु राम ने ट्वीट कर कहा, 'बीएचयू के भीतर दो लोगों ने अभी मुझ पर लाठियों से हमला किया। वे बाहरी लोग थे। बीएचयू के छात्रों ने बाहर भगा दिया।'
इसके बाद उन्होंने फिर से ट्वीट कर बताया कि वे तीन लोग थे। इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट किया, 'क्या बनारस में चीजें इस हद तक पहुंच गई हैं, कि आगंतुकों का यहां स्वागत नहीं? मैं ऐसा नहीं मान सकता।'
वहीं बाद में गुल पनाग ने कहा कि वह सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा, 'बीएचयू के छात्रों के साथ बातचीत के दौरान गर्मागर्मी हो गई। लेकिन मैं विवाद बढ़ने से पहले निकल आई।' उन्होंने कहा कि रघु पर हमला हुआ, लेकिन वह अब सुरक्षित हैं।
रघु को बाद में केजरीवाल के रोड शो में देखा गया। इस रोड शो में आप के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए जिनमें मनीष सिसौदिया, संजय सिंह, कुमार विश्वास, शाजिया इल्मी, जावेद जाफरी, राखी बिड़ला और जरनैल सिंह आदि थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं