विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2014

महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री 28 या 29 को लेंगे शपथ, गडकरी ने कहा, मैं रेस में नहीं

महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री 28 या 29 को लेंगे शपथ, गडकरी ने कहा, मैं रेस में नहीं
नागपुर ऑफिस में नितिन गडकरी और देवेंद्र फडणवीस
मुंबई:

महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री 28 या 29 अक्टूबर को शपथ लेंगे। सूत्रों के मुताबिक, शपथग्रहण समारोह मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की उम्मीद है।

इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए नितिन गडकरी समर्थकों द्वारा उनका नाम उछाले जाने पर बीजेपी नेतृत्व ने नाराजगी जताई है हालांकि दिवाली पूजन के दौरान नागपुर में गडकरी और फडणवीस की मुलाकात के बाद गडकरी ने साफ कर दिया कि वह मुख्यमंत्री पद की रेस में नहीं हैं।

दरअसल, देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने साथ में दिवाली पूजन कार्यक्रम में शिरकत की थी। जहां पार्टी के नए चुने गए विधायकों ने भी शिरकत की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्ट्र, महाराष्ट्र में सीएम, नरेंद्र मोदी, नितिन गडकरी, देवेंद्र फणनवीस, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2014, Maharashtra, CM In Maharashtra, Nitin Gadkari, Devendra Fadnavis, Maharashtra Assembly Polls 2014