महाराष्ट्र बीजेपी में मुख्यमंत्री पद का एक और दावेदार आ गया है। राज्य बीजेपी के वरिष्ठ नेता एकनाथ खड़से ने सीएम पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है।
सूत्रों के मुताबिक एकनाथ खड़से बीजेपी नेतृत्व पर लगातार दबाव बनाए हुए हैं। उनका तर्क है कि पिछली विधानसभा में विपक्ष का नेता होने के कारण उनका अनुभव अधिक है। खबर यह भी है कि राजीव प्रताप रूडी, खड़से को मनाने में लगे हुए हैं।
खड़से ने कहा है कि विधायक दल का नेता नहीं चुना गया है, इसलिए नाराज होने की कोई बात नहीं है। उन्होंने माना कि सीएम पद की दौड़ में वह भी हैं। खड़से ने यह भी कहा कि पार्टी इस बारे में जो भी फैसला करेगी, वह उन्हें मान्य होगा। खड़से ने यह भी कहा कि रूडी से उनकी मुलाकात वानखेड़े स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को लेकर हुई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं