विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2014

भाजपा में शामिल होंगे पूर्व राजद नेता रामकृपाल यादव

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव के सबसे करीबी समझे जाने वाले नेता रामकृपाल यादव ने आखिरकार पार्टी को छोड़ भारतीय जनता पार्टी में जाने का मन बना लिया है।

एनडीटीवी संवाददाता से बातचीत में रामकृपाल यादव ने यह घोषणा की।

उल्लेखनीय है कि पाटलिपुत्र सीट से रामकृपाल चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन लालू प्रसाद यादव द्वारा पार्टी उम्मीदवारों की घोषित लिस्ट में इस सीट से लालू प्रसाद की बेटी मीसा यादव का नाम तय किया गया।

इस बात से रामकृपाल काफी नाराज बताए जा रहे थे। पहले खबरें आईं थी कि उन्होंने पार्टी छोड़ दी है, लेकिन रामकृपाल ने घोषणा की थी कि उन्होंने पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया है, बल्कि पार्टी में सभी पदों से इस्तीफा दिया है। काफी मान मनौवल के बाद भी रामकृपाल अपनी जिद पर अड़े रहे और लालू यादव ने उनकी बात को तवज्जो नहीं दी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राष्ट्रीय जनता दल, रामकृपाल यादव, लालू प्रसाद यादव, भारतीय जनता पार्टी, Rashtriya Janata Dal, Ramkripal Yadav, Lalu Prasad Yadav, Bhartiya Janata Party
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com