विज्ञापन
This Article is From May 01, 2014

मेरे खिलाफ जिंदगी में पहली प्राथमिकी, यह दिन कभी नहीं भूलूंगा : नरेंद्र मोदी

मेरे खिलाफ जिंदगी में पहली प्राथमिकी, यह दिन कभी नहीं भूलूंगा : नरेंद्र मोदी
बुधवार को वोट डालने के बाद अपनी तस्वीर खींचते मोदी
तिरुपति:

गांधीनगर में मतदान के बाद मीडिया को संबोधित करने और भाजपा का चुनाव चिह्न 'कमल' प्रदर्शित करने को लेकर अपने खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने पर प्रतिक्रिया देते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह उनके जीवन की पहली एफआईआर है, जिसे वह कभी नहीं भूलेंगे।

प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार ने कांग्रेस को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वह हार का सामना कर रही है और इस बात को लेकर परेशान है कि एक समय चाय बेचकर गुजर-बसर करने वाला यह शख्स उसे चुनौती दे रहा है।

मोदी ने बुधवार को आंध्र प्रदेश के तिरुपति में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, मेरे पूरे जीवन में मेरे खिलाफ एक भी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी। यहां तक कि सड़क पर गलत दिशा में स्कूटर चलाने या गलत तरीके से पार्किंग करने का भी कोई मामला नहीं रहा।

मोदी ने कहा, आज मैं जैसे ही यहां उतरा, मुझे अचानक पता चला कि मेरे खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। मैं 30 अप्रैल का दिन कभी नहीं भूलूंगा। अगर कोई चाकू, पिस्तौल या बंदूक दिखाता है, तो बात समझ में आती है, लेकिन आपको पता है कि मेरे खिलाफ प्राथमिकी दर्ज क्यों की गई? क्योंकि मैंने लोगों को कमल का फूल दिखाया।

डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
अफजल गुरु, सर्जन बरकती और इंजीनियर रशीद...कश्मीर के वोटरों के मन में क्या?
मेरे खिलाफ जिंदगी में पहली प्राथमिकी, यह दिन कभी नहीं भूलूंगा : नरेंद्र मोदी
4 बार CM, 13 साल की उम्र से जुड़े हैं RSS से, विदिशा से 6 बार के सांसद शिवराज बने मोदी सरकार में मंत्री
Next Article
4 बार CM, 13 साल की उम्र से जुड़े हैं RSS से, विदिशा से 6 बार के सांसद शिवराज बने मोदी सरकार में मंत्री
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com