विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2014

मुंबई : अरविंद केजरीवाल, समर्थकों के खिलाफ गैर-कानूनी जमावड़े का मामला दर्ज

नई दिल्ली:

अरविंद केजरीवाल के महाराष्ट्र में लोकसभा अभियान शुरू करने के एक दिन बाद, मुंबई पुलिस ने आज आप नेता और उनके समर्थकों के खिलाफ यहां घरेलू हवाई अड्डे के बाहर गैर-कानूनी जमावड़ा करने के आरोप में मामला दर्ज किया।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘केजरीवाल के दिल्ली से आने के बाद वह और उनके समर्थक हवाई अड्डे के बाहर एकत्रित हुए थे। यह जमावड़ा पुलिस द्वारा जारी किए गए इस आदेश का उल्लंघन है कि पुलिस की अनुमति के बगैर किसी स्थान पर पांच से अधिक लोग एकत्रित नहीं हो सकते।’’

पुलिस ने कहा कि केजरीवाल और उनके समर्थकों पर भादंसं की धारा 188 (लोक सेवक के आदेश की अवहेलना) और धारा 143 (गैर-कानूनी जमावड़ा) के अलावा बंबई पुलिस अधिनियम तथा मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने यह भी कहा कि दर्ज किए गए इस मामले पर एक रिपोर्ट चुनाव आयोग के कार्यालय में भेजी जाएगी क्योंकि आगामी लोकसभा चुनावों के लिए आचार संहिता लागू है।

बडी संख्या में आप कार्यकर्ताओं ने कल दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री के हवाई अडडे से बाहर आते वक्त और आटोरिक्शा से उपनगर अंधेरी जाते वक्त उनका स्वागत किया था।

केजरीवाल अंधेरी से चर्चगेट स्टेशन तक लोकल ट्रेन में सवार होकर गए जिससे यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com