विज्ञापन
This Article is From May 11, 2014

बीजेपी के चुनाव कार्यालय की तरह काम कर रहा है चुनाव आयोग : आजम खान

बीजेपी के चुनाव कार्यालय की तरह काम कर रहा है चुनाव आयोग : आजम खान
चंदौली:

उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री आजम खां ने चुनाव आयोग पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि वह भाजपा के चुनाव कार्यालय की तरह काम कर रहा है और चुनाव परिणाम से पहले ही नरेंद्र मोदी बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बन कर लड़ रहे हैं, जो संविधान का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन है।

आजम खां ने मोदी की तरफ इशारा करते हुए कहा, 'लोकसभा चुनाव के बाद चुने हुए नेता अपने प्रधानमंत्री को चुनते हैं। यहां पहले से ही प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनकर चुनाव लड़ रहे हैं। यह संवैधानिक परंपराओं का उल्लंघन हैं।' उन्होंने आरोप लगाया हुए कहा 'चुनाव आयोग खुलेआम बीजेपी का सहयोग कर रहा है और उसे उसके चुनाव दफ्तर की तरह सेवाएं दे रहा है। चुनाव आयोग फिरकापरस्त ताकतों के हाथों की कठपुतली बन गया है।'

आयोग द्वारा रैलियों और सभाओं में हिस्सा लेने से प्रतिबंधित किए गए खां ने कहा 'चुनाव आयोग ने हम पर जो कार्रवाई की वह गलत है। हमने उसको सिद्ध कर दिया। उसने हमें नौ अप्रैल को नोटिस दिया, जिस पर 11 तारीख को पांच बजे तक जवाब देना था, लेकिन हमारा जवाब देखे बगैर दो बजे से पहले हम पर कार्रवाई कर दी गई। हमारे सारे संवैधानिक अधिकार ले लिए गए।'

आजम खां ने आजमगढ़ को आतंकवादियों का ठिकाना बताने संबंधी बीजेपी नेता अमित शाह के बयान पर कहा, 'किसी जिले को आतंकवादी जिला घोषित करना गैर-कानूनी है। ऐसा न्यायालय का आदेश है, लेकिन इसके बावजूद चुनाव आयोग ने उन पर कोई कार्रवाई नहीं की। इससे लगता है कि चुनाव आयोग फिरकापरस्त ताकतों के हाथों की कठपुतली बन गया है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com