चुनाव आयोग ने गुरुवार को कहा कि अमेठी से उम्मीदवार कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के कुछ मतदान केंद्रों के मतदान वाले इलाकों में प्रवेश करने के आरोपों पर 'तथ्यात्मक' रिपोर्ट मांगी गयी है।
मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस सम्पत ने संवाददाताओं से कहा, 'यह तथ्य का मामला है (राहुल गांधी) मतदान केंद्र में ईवीएम को देख रहे थे।' उन्होंने कहा, 'हमने तथ्यात्मक रिपोर्ट के लिए कहा है और रिपोर्ट मिलने के साथ ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।'
सम्पत ने कहा कि इस घटना की कानून (जन प्रतिनिधित्व कानून) के अनुसार जांच की जाएगी।
सम्पत से सवाल किया गया था कि क्या इस तरह के मामलों मे निपटने में कानून तथा आदर्श आचार संहिता के कुछ स्पष्ट क्षेत्र हैं।
उन्होंने कहा, 'निश्चित तौर पर जहां भी स्पष्ट क्षेत्र होगा उसे साफ किया जाएगा। गोपनीयता भंग करने के ये मामले कानून के तहत आते हैं। हम कानून के संदर्भ में जांच करेंगे और कार्रवाई करेंगे।' कांग्रेस उपाध्यक्ष कल अमेठी के कुछ मतदान केंद्रों के भीतर प्रवेश करते देखे गए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं