विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2014

बीजेपी ने कांग्रेस को चेताया, कहा, हम भी नेहरू-गांधी परिवार के बारे में कई राज जानते हैं

बीजेपी ने कांग्रेस को चेताया, कहा, हम भी नेहरू-गांधी परिवार के बारे में कई राज जानते हैं
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने आज पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की निजी जिंदगी से जुड़े मामलों पर प्रतिद्वंद्वी दलों के नेताओं द्वारा टिप्पणी किए जाने की निंदा की और कहा कि मोदी ने कभी खुद को अविवाहित नहीं बताया।

प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा 'मोदी का बहुत छोटी उम्र में ही विवाह कर दिया गया। उसके फौरन बाद वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ गए और प्रचारक बन गए। इस मुद्दे पर उनके भाई ने एक विस्तृत पत्र लिखकर मामले को स्पष्ट करने की कोशिश की है। मोदी ने कभी नहीं कहा कि वह अविवाहित हैं। मोदी ने इस मुद्दे पर कभी देश से झूठ नहीं बोला।'

उन्होंने इसे गंभीर मुद्दा बताते हुए कहा कि यह कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर भी लागू होता है। हालांकि वह किसी की निजी जिंदगी में दखल देना पसंद नहीं करते। वह नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी से लेकर अब तक नेहरू-गांधी परिवार के बारे में अनेक राज जानते हैं, लेकिन वह उनका खुलासा नहीं करना चाहते।

मोदी के विवाहित होने के मुद्दे पर राहुल द्वारा डोडा में किए गए भाषण पर प्रसाद ने कहा 'अगर राहुल ने इस मुद्दे पर कुछ कहा है तो मैं उसकी निंदा करता हूं। किसी को किसी की निजी जिंदगी में दखलंदाजी नहीं करनी चाहिए।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीजेपी, रविशंकर प्रसाद, नरेंद्र मोदी, नरेंद्र मोदी की पत्नी, जशोदाबेन, राहुल गांधी, कांग्रेस, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Narendra Modi, BJP, Ravi Shanker Prasad, Rahul Gandhi, Narendra Modi's Wife, Jashodaben, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com