देवेंद्र फडणवीस शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ लेंगे। महाराष्ट्र में पहली बार बीजेपी सरकार बनाने जा रही है। पार्टी के लिए यह मौका खास है। शपथ ग्रहण समारोह के लिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भव्य तैयारियां की गई हैं। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।
महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण पर होने वाले खर्चे पर विवाद
उल्लेखनीय है कि 80 के दशक में मुंबई में ही आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने समंदर में खिलेगा कमल की घोषणा की थी। अटल का वह सपना सच होने जा रहा है। यही वजह है कि वानखेड़े स्टेडियम के पास समंदर के किनारे कमल के फूल के 40 कट आउट लगाए जाएंगे।
उधर, महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर अब सवाल उठ रहे हैं। विपक्षी दलों का आरोप है कि इसमें करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं और यह पैसा कहां से आ रहा है, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं