विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2014

बीजेपी जीती तो महाराष्ट्र में देवेंद्र फडनवीस और हरियाणा में कैप्टन अभिमन्यु बन सकते हैं सीएम

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

दो राज्यों में बुधवार को होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी के संभावित सीएम कैंडिडेट के नाम सामने लगे हैं। सूत्रों का कहना है कि देवेंद्र फडनवीस महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी की पहली पसंद है। वहीं हरियाणा में कैप्टन अभिमन्यु और राव इंद्रजीत सिंह का नाम इस रेस में सबसे आगे हैं।

फडनवीस महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष है और कहा जा रहा है कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह का समर्थन हासिल है। सूत्रों की मानें तो 44 साल के इस ब्राह्मण नेता को अपनी साफ छवी और व्यापक स्वीकार्यता की वजह से अन्य नेताओं पर बढ़त हासिल है।

वहीं हरियाणा में कैप्टन अभिमन्यु मुख्यमंत्री पद के लिए बीजेपी की पहली पसंद बन कर उभर हैं। राष्ट्रीय स्तर के कई नेता भी चुनावी रैलियों के दौरान सीएम पद के लिए उनका नाम उछालते रहे हैं। हालांकि इसके साथ ही गुड़गावं से सांसद राव इंद्रजीत सिंह का भी नाम भी इस पद के लिए आगे बताया जा रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्ट्र, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2014, विधानसभा चुनाव 2014, हरियाणा विधानसभा चुनाव 2014, Maharashtra, Maharashtra Assembly Election 2014, Assembly Elections 2014, Haryana Assembly Elections 2014, बीजेपी, कैप्टन अभिमन्यु, रावइंद्रजीत सिंह, देवेंद्र फडनवीस, BJP, Captain Abhimanyu, Rao Inderjit Singh, Devendra Phadnavis