विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2015

दिल्ली चुनाव : अंसारी, सोनिया, बेदी, केजरीवाल जल्दी मतदान करने वालों में शामिल

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा के चुनावों में जल्दी मतदान करने वाले लोगों में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, मुख्यमंत्री पद के लिए बीजेपी की उम्मीदवार किरण बेदी, आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय मंत्री हषर्वर्धन शामिल थे।

इन चुनावों में सभी की नजरें 'आप' और बीजेपी पर टिकी हैं। ये चुनाव इस लिहाज से महत्वपूर्ण हैं कि बीजेपी की हार से विपक्ष को एक आधार मिल सकता है, जबकि बीजेपी को जीत मिलने से इस साल के अंत में बिहार में होने वाले चुनावों से पहले पार्टी के विश्वास में इजाफा हो सकता है।

चुनाव आयोग ने कहा कि दिल्ली के 1.33 करोड़ योग्य मतदाताओं में से 5.64 प्रतिशत लोगों ने सुबह नौ बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया था।

चुनावों में कड़ी चुनौती पेश करने वाली 'आप' के नेता केजरीवाल ने नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में बीके दत्त कॉलोनी स्थित मतदान केंद्र में सुबह लगभग 10 बजे अपना वोट डाला।

केजरीवाल की प्रतिद्वंद्वी किरण बेदी ने मालवीय नगर स्थित मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद लोगों से बड़ी संख्या में बाहर आने और वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा, आज एक ऐतिहासिक दिन है। यह दिल्लीवासियों को तय करना है कि वे किस तरह की दिल्ली चाहते हैं - एक साफ दिल्ली, एक सुरक्षित दिल्ली, एक सक्षम दिल्ली, महिलाओं का सम्मान दिल्ली का सम्मान है। मैं लोगों से अपील करती हूं कि वे बाहर आएं और मतदान करें।

बेदी ने अपनी बालकनी से ली गई एक तस्वीर ट्वीट करते हुए साथ में लिखा, मेरी खिड़की से सूर्य देवता... हमेशा, सभी के लिए उदार। वे मुझे सेवा की उर्जा दे रहे हैं...’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, माता-पिता, परिवार और लोगों के आशीर्वाद से मैंने मेरा कर्तव्य निभाया है। अब आपकी बारी है - सुरक्षित दिल्ली के लिए मतदान करने की।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मध्य दिल्ली के निर्माण भवन स्थित मतदान केंद्र में सुबह नौ बजकर 35 मिनट पर मतदान किया। दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सत्ता का गंभीर दावेदार नहीं माना जा रहा है, क्योंकि मूल लड़ाई 'आप' और बीजेपी के बीच मानी जा रही है। जब सोनिया से चुनावों पर टिप्पणी करने के लिए कहा गया, तो उन्होंने कहा, जो जनता चाहती है, वही होगा। राहुल गांधी ने औरंगजेब लेन स्थित मतदान केंद्र में अपना वोट डाला।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015, विधानसभा चुनाव 2015, किरण बेदी, अरविंद केजरीवाल, सोनिया गांधी, भाजपा, कांग्रेस, Delhi Assembly Polls 2015, Assembly Polls 2015, Kiran Bedi, Arvind Kejriwal, BJP, Sonia Gandhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com