बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने फीका चुनाव प्रचार करने को लेकर पार्टी की दिल्ली इकाई के कई नेताओं की गुरुवार को खिंचाई की और उनसे पुरजोर तरीके से मुख्य प्रतिद्वंद्वी 'आप' का एकजुट होकर प्रभावी मुकाबला करने को कहा।
सूत्रों ने बताया कि दिल्ली बीजेपी नेताओं के अलावा कई नेताओं की भागीदारी वाली एक बैठक में अमित शाह ने पार्टी के प्रचार को बेजान बताया तथा उन्हें अरविंद केजरीवाल की पार्टी को हराने के लिए पूरा दमखम दिखाने को कहा।
शाह ने सख्त लहजे में दिल्ली के पार्टी नेताओं से कहा कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और उन्हें अवश्य ही किरण बेदी के साथ होना चाहिए, जिन्हें बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने का पार्टी के एक धड़े ने स्वागत नहीं किया है।
शाह ने प्रचार की पूरी कमान अपने हाथ में ले ली है और दिल्ली इकाई प्रमुख सतीश उपाध्याय को दरकिनार कर दिया है। शाह ने कई केंद्रीय मंत्रियों सहित 120 सांसदों और 13 राज्यों के सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं को दिल्ली में प्रचार का जिम्मा सौंपा है। सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह दैनिक आधार पर चुनाव अभियान की समीक्षा करेंगे और इससे मिलने वाली प्रतिक्रियाओं पर विचार करेंगे।
अगले सात से आठ दिनों के अंदर सभी 70 सीटों पर 250 सार्वजनिक सभाएं होंगी। मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री हर्षवर्धन पहले ही चुनाव प्रचार शुरू कर चुके हैं और पूरी दिल्ली में अभियान चला रहे हैं।
दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी चार रैलियों को संबोधित करेंगे। मोदी 31 जनवरी, 1 फरवरी, 3 फरवरी और 4 फरवरी को रैलियों को संबोधित करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं