विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2015

दिल्ली के नतीजे केजरीवाल पर रायशुमारी : बीजेपी

दिल्ली के नतीजे केजरीवाल पर रायशुमारी : बीजेपी
'आप' संयोजक अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी के ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ने के बीच बीजेपी ने कहा कि चुनाव अरविंद केजरीवाल पर रायशुमारी थी और इसे केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के कामकाज के प्रतिबिंब के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए।

बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि चुनाव में स्थानीय मुद्दे प्रभावी रहे। यह पूछे जाने पर कि क्या यह मोदी के कामकाज पर जनमत संग्रह था, उन्होंने कहा, मैं इस रूप में नहीं देखता।

उन्होंने कहा, यह चुनाव अरविंद केजरीवाल पर जनमत संग्रह था। दिल्ली के लोगों ने इसे इस रूप में देखा। मैं समझता हूं कि लोगों ने निश्चित तौर पर केजरीवाल को वोट दिया। यह 49 दिनों के 'आप' के कामकाज पर जनमत संग्रह था। लोगों ने महसूस किया कि उन्हें एक मौका दिया जाना चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015, विधानसभा चुनाव 2015, दिल्ली चुनाव परिणाम, अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी, भाजपा, किरण बेदी, जीवीएल नरसिम्हा राव, Delhi Assembly Polls 2015, Assembly Polls 2015, Delhi Poll Results, Arvind Kejriwal, Aam Aadmi Party, GVL Narasimha Rao
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com