मध्य प्रदेश में कांग्रेस को रविवार को उस वक्त करारा झटका लगा, जब उसकी ओर से भिंड संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार बनाए गए डॉ भागीरथ प्रसाद ने पार्टी का दामन छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सदस्यता ले ली।
बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में डॉ. प्रसाद ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर सहित अन्य नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।
डॉ. प्रसाद ने पिछला लोकसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर भिंड से लड़ा था। पार्टी ने उन्हें एक बार फिर यहां से उम्मीदवार बनाया था, लेकिन वह बीजेपी में चले गए।
कांग्रेस ने राज्य के 22 संसदीय क्षेत्रों से अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी, जिसमें डॉ. प्रसाद का नाम भी शामिल था। डॉ. प्रसाद भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं