
एनसीपी नेता शरद पवार ने ख़ुलासा किया है कि कांग्रेस ने शिवसेना को सरकार बनाने का प्रस्ताव दिया था। महाराष्ट्र में हुए चुनाव के नतीजों में भाजपा+ को 123 सीटें, शिवसेना को 63, कांग्रेस को 42 और एनसीपी को 41 तथा अन्य को 19 सीटें मिली हैं।
शरद पवार के मुताबिक कांग्रेस के एक नेता ने शिवसेना को प्रस्ताव दिया था कि आप सरकार बनाइए हम साथ देंगे। हालांकि शरद पवार ने यह नहीं बताया कि कांग्रेस का यह नेता कौन था।
बताया जा रहा है कि चुनाव परिणाम के तुरंत बाद कांग्रेस के बड़े नेता ने फोन कर शिवसेना को समर्थन देने की बात कही, साथ ही कहा कि एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना मिलकर सरकार बनाने की पहल कर सकते हैं।
वहीं, शरद पवार ने ओबीसी नेता छगन भुजबल को अकेला छोड़ दिया है। शरद पवार ने अपने भतीजे अजित पवार को दोनों सदनों में पार्टी की कमान दे दी है। साथ ही पवार ने मराठाओं पर पार्टी का वर्चस्व बनाए रखने के लिए विधानसभा में आरआर पाटिल को विधायक दल का नेता बनाया है।
वैसे चुनाव करते हुए पवार ने ओबीसी का नेतृत्व करने के लिए नए चेहरे की तलाश की है। पार्टी नेता छगन भुजबल अबतक एनसीपी में ओबीसी नेता के तौर पर देखे जाते थे। उनकी जगह अब बीड से विधायक जयदत्त क्षीरसागर को विधानसभा में उप−नेता की ज़िम्मेदारी दी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं