विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2014

कांग्रेस ने शिवसेना को दिया था सरकार बनाने का प्रस्ताव : शरद पवार

कांग्रेस ने शिवसेना को दिया था सरकार बनाने का प्रस्ताव : शरद पवार
फाइल फोटो
मुंबई:

एनसीपी नेता शरद पवार ने ख़ुलासा किया है कि कांग्रेस ने शिवसेना को सरकार बनाने का प्रस्ताव दिया था। महाराष्ट्र में हुए चुनाव के नतीजों में भाजपा+ को 123 सीटें, शिवसेना को 63, कांग्रेस को 42 और एनसीपी को 41 तथा अन्य को 19 सीटें मिली हैं।

शरद पवार के मुताबिक कांग्रेस के एक नेता ने शिवसेना को प्रस्ताव दिया था कि आप सरकार बनाइए हम साथ देंगे। हालांकि शरद पवार ने यह नहीं बताया कि कांग्रेस का यह नेता कौन था।

बताया जा रहा है कि चुनाव परिणाम के तुरंत बाद कांग्रेस के बड़े नेता ने फोन कर शिवसेना को समर्थन देने की बात कही, साथ ही कहा कि एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना मिलकर सरकार बनाने की पहल कर सकते हैं।

वहीं, शरद पवार ने ओबीसी नेता छगन भुजबल को अकेला छोड़ दिया है। शरद पवार ने अपने भतीजे अजित पवार को दोनों सदनों में पार्टी की कमान दे दी है। साथ ही पवार ने मराठाओं पर पार्टी का वर्चस्व बनाए रखने के लिए विधानसभा में आरआर पाटिल को विधायक दल का नेता बनाया है।

वैसे चुनाव करते हुए पवार ने ओबीसी का नेतृत्व करने के लिए नए चेहरे की तलाश की है। पार्टी नेता छगन भुजबल अबतक एनसीपी में ओबीसी नेता के तौर पर देखे जाते थे। उनकी जगह अब बीड से विधायक जयदत्त क्षीरसागर को विधानसभा में उप−नेता की ज़िम्मेदारी दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव : कांग्रेस की तीसरी सूची में 16 नाम, अब तक कुल 87 उम्‍मीदवार घोषित
कांग्रेस ने शिवसेना को दिया था सरकार बनाने का प्रस्ताव : शरद पवार
हरियाणा में क्यों सही नहीं निकले एग्जिट पोल के नतीजे? CSDS-Lokniti के प्रमुख संजय कुमार ने समझाया
Next Article
हरियाणा में क्यों सही नहीं निकले एग्जिट पोल के नतीजे? CSDS-Lokniti के प्रमुख संजय कुमार ने समझाया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com