विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2014

कांग्रेस सरकार ने सभी तबकों के लिए काम किया : राहुल गांधी

कांग्रेस सरकार ने सभी तबकों के लिए काम किया : राहुल गांधी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल तस्वीर)
मनिका (झारखंड):

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि हरित क्रांति, मनरेगा, आरटीआई और महिला आरक्षण उनकी पार्टी की पहल है, क्योंकि कांग्रेस समाज के सभी तबकों को साथ लेकर चलने में विश्वास करती है।

राहुल ने झारखंड के लातेहार जिले के मनिका में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, हम हरित क्रांति, आरटीआई और महिलाओं के लिए 50 फीसदी आरक्षण लाए... हम समाज के सभी तबकों के साथ लेकर चलने में विश्वास करते हैं।

उन्होंने कहा, मनरेगा को कांग्रेस लेकर आई और यह अब बंद होने की कगार पर पहुंच गया है। कांग्रेस नेता ने नरेंद्र मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वह पूर्व की सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में कटौती का प्रयास कर रही है।

राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान को लेकर निशाना साधा, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह केले में विटामिन और आयरन की मात्रा बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि गरीबों को फायदा मिल सके। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि फल सबके लिए होते हैं और वे गरीब अथवा अमीर के लिए नहीं होते।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
झारखंड विधानसभा चुनाव 2014, राहुल गांधी, कांग्रेस, राहुल गांधी की रैली, हेमंत सोरेन, जेएमएम, अर्जुन मुंडा, नरेंद्र मोदी, बीजेपी, Jharkhand Assembly Polls 2014, Rahul Gandhi, Rahul Gandhi Rally, Congress, Hemant Soren, JMM, Arjun Munda, विधानसभा चुनाव 2014, Assembly Polls 2014