विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2017

गुजरात विधानसभा चुनाव : राहुल राज में कांग्रेस पार्टी ने गुजरात में जीती सबसे ज्यादा सीटें

वर्ष 1995 के विधानसभा चुनाव में महज 45 सीटें ही जीत पाई थी कांग्रेस पार्टी

गुजरात विधानसभा चुनाव : राहुल राज में कांग्रेस पार्टी ने गुजरात में जीती सबसे ज्यादा सीटें
फाइल फोटो
नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव में भले ही बीजेपी ने एक बार फिर बाजी मारी हो लेकिन इस बार कांग्रेस भी राज्य में अपनी पकड़ मजबूत करती दिख रही है. वर्ष 1995 से 2012 तक के 22 साल के गुजरात विधान सभा चुनाव के इतिहास में कांग्रेस पार्टी कभी भी 70 सीट के आंकड़े को नहीं छू पाई थी. यह पहला मौका है जब कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में करीब 80 सीटों पर जीत हासिल कर पाई.

यह भी पढ़ें: गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के ये रहे पांच कारण...

राज्य में पार्टी की इस जीत को काग्रेसी नेता बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं. कई बड़े कांग्रेसी नेता तो पार्टी के इस प्रदर्शन का श्रेय पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को दे रहे हैं. उनके अनुसार इस बार चुनाव प्रचार के दौरान  राहुल गांधी की रैलियों और लोगों से संवाद की वजह से पार्टी को रिकॉर्ड सीटें में मिली हैं. कांग्रेस अपने प्रदर्शन को 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी के तौर पर देख रही है.

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश और गुजरात में बीजेपी की जीत पर पीएम मोदी ने कुछ यूं जाहिर की खुशी

गौरतलब है कि वर्ष 1995 के विधानसभा चुनाव में जहां कांग्रेस को राज्य में 45 सीटें मिली थी, वहीं 1998 में यह आंकड़ा 53 सीटों तक पहुंचा. जबिक 2002 में कांग्रेस 51 सीटों पर सिमट गई. वर्ष 2007 में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी ने पिछली हार को भुलाते हुए 59 सीटें हासिल की, वहीं 2012 में हुए चुनाव में पार्टी को राज्य में 61 सीटें मिली.

VIDEO: गुजरात चुनाव पर बोले अशोक गहलोत


ऐसा पहली बार हुआ था जब कांग्रेस को 1995 के बाद राज्य में 60 या इससे ज्यादा सीटें मिली हों. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: