विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2014

केंद्र सरकार ने चार महीने में कम कर दी महंगाई : राजनाथ सिंह

केंद्र सरकार ने चार महीने में कम कर दी महंगाई : राजनाथ सिंह
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की फाइल तस्वीर
कैथल (हरियाणा):

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को दावा किया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने सत्ता में आने के महज चार महीने बाद ही महंगाई में काफी कमी ला दी है।

कलायत विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार धरम पाल शर्मा के लिए चुनाव प्रचार करते हुए राजनाथ ने कहा कि मोदी सरकार ने लोकसभा चुनावों से पहले लोगों से जो वादे किए थे, उन्हें पूरा कर रही है।

गृहमंत्री ने यह भी कहा कि सत्ता में आने के बाद सरकार ने तीन दफा पेट्रोल की कीमतों में कमी की है जबकि कांग्रेस सरकार ने इसमें हमेशा 'इजाफा' ही किया था।

हरियाणा में आगामी 15 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के सिलसिले में आज भाजपा के जिन नेताओं ने रैलियां की उनमें राजनाथ के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी शामिल हैं।

राजनाथ ने कहा कि जिन भारतीयों में कभी अमेरिकी और जापानी उत्पाद खरीदने की ललक रहती थी उन्हें अब भारत में ही निर्मित उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद उपलब्ध होंगे क्योंकि भारत गुणवत्तापूर्ण उत्पाद बनाएगा और दुनिया भर के लोग 'मेड इन इंडिया' उत्पादों के लिए उत्सुक रहेंगे।

गृहमंत्री ने यह भी कहा कि अब विदेशी कंपनियां भारत को अपना विनिर्माण केंद्र बनाने के लिए उत्सुक हैं।

पाकिस्तान की ओर से बार-बार किए जा रहे संघषर्विराम उल्लंघन के बारे में राजनाथ ने कहा कि ऐसी घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं।

बहरहाल, राजनाथ ने कहा कि यूपीए की पिछली सरकार दुश्मन को सफेद झंडे दिखाने में यकीन रखती थी जबकि 'हमने ऐसी नीतियों से दूरी बनाई है। हमारी सरकार करारा जवाब देने में यकीन रखती है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजनाथ सिंह, नरेंद्र मोदी सरकार, देश में महंगाई, Rajnath Singh, Narendra Modi Government, Inflation And Price Hike In India, हरियाणा विधानसभा चुनाव 2014, Haryana Assembly Polls 2014, विधानसभा चुनाव 2014, Assembly Polls 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com