फाइल फोटो
नई दिल्ली:
नई सरकार के गठन की कवायद में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की शनिवार को बैठक होने जा रही है और इसमें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से 15वीं लोकसभा को भंग करने की सिफारिश की जाएगी।
सरकारी सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कल अपनी आखिरी कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसमें गृह मंत्री और लोकसभा में नेता सदन सुशील कुमार शिन्दे की ओर से 15वीं लोकसभा भंग करने का प्रस्ताव रखे जाने की उम्मीद है।
बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ राष्ट्रपति से मुलाकात कर लोकसभा भंग करने की सिफारिश करेंगे।
राष्ट्रपति के प्रेस सचिव वेणु राजामणि ने कहा कि संसदीय कार्य मंत्री ने राष्ट्रपति से समय मांगा था और उन्हें कल दोपहर एक बजकर 15 मिनट का समय दिया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं