
यूपीए के फिर सरकार बनाने का विश्वास व्यक्त करते हुए राहुल गांधी ने जोर देकर कहा कि बीजेपी के प्रचार का 'गुब्बारा' 2004 के 'इंडिया शाइनिंग' की ही तरह फट जाएगा। साथ ही आगाह किया कि नरेंद्र मोदी का सत्ता में आना देश के लिए नुकसानदायक होगा।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ राहुल ने आगाह किया कि मोदी की विचारधारा भारत के विचार के खिलाफ है और कांग्रेस पूरी प्रतिबद्धता से यह सुनिश्चित करने के लिए संघर्ष करेगी कि यह विचारधारा परास्त हो।
पार्टी का घोषणापत्र जारी करते हुए उन्होंने ओपिनियन पोल को तवज्जो नहीं दी, जिनमें आगामी लोकसभा चुनावों में यूपीए के खराब प्रदर्शन का अनुमान लगाया गया है। उन्होंने कहा कि जब चुनावी नतीजे सामने आएंगे, हर किसी को अचरज होगा।
एनडीए के जबर्दस्त प्रचार के बारे में राहुल ने कहा कि 'इंडिया शाइनिंग' का गुब्बारा जैसे फटा था, मैं दावे से कह सकता हूं कि यह गुब्बारा भी उसी तरह फटेगा। उन्होंने कहा कि विशेषकर ऐसा उत्तर प्रदेश में होगा, जहां 80 सीटें दांव पर हैं। राहुल ने कहा कि 'इंडिया शाइनिंग' जैसे प्रचार को आगे बढ़ाने की बीजेपी में क्षमता है, लेकिन सबको ध्यान रखना चाहिए कि 2004 के नतीजे जब सामने आए, वह प्रचार गायब हो गया।
बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से मोदी के विरोधी नहीं हैं, लेकिन वह उनकी विचारधारा के खिलाफ हैं, जो भारत के विचार के विरूद्ध है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं